Jama Masjid Clash – उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने दंगाइयों की पहचान के लिए पोस्टर्स लगा दिए हैं और इसी को लेकर अब विपक्ष हमलावर हो गया है इस मुद्दे पर हम आपको ज्यादा जानकारी देंगे लेकिन इस समय का अपडेट आपको बता दें हिंसा के आरोप में आज तीन और लोगों की गिरफ्तारी हुई है और अब यह संख्या बढ़कर 31 पहुंच गई है संभल पुलिस ने कहा है कि हिंसा में शामिल एक भी शख्स बचेगा नहीं इसके अलावा जुम्मे से पहले संबल में पुलिस अलर्ट पर है पुलिस ने थोड़ी देर पहले यहां पर फ्लैग मार्च भी किया है कल शुक्रवार है और जुम्मे की नमाज के बाद अक्सर माहौल खराब हो जाता है इसी
को देखते हुए पुलिस एहतियात बरत रही है पहले आपको हम बताते हैं कि संभल में हिंसा एक सुनियोजित साजिश थी ऐसा पुलिस कह रही है और इसके कितने सबूत मिले यह आपको यहां पर हम समझा देते हैं जिन तवज्जो से हिंसा के दौरान गोली चलाई गई उन्हें पुलिस ने कारतूस के साथ बरामद कर लिया है इसके अलावा सीसीटीवी में कई लोग पत्थरबाजी करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं इंसर से जुड़ा एक ऑडियो भी सामने आया है कि जिसमें एक आरोपी दूसरे शख्स को बुला रहा है इसके अलावा सरेआम की तस्वीरें
भी हम आपको दिखा चुके हैं पुलिस पर पथराव के कई वीडियो आप अपनी टीवीस्क्रीन पर देख चुके हैं तो यह देखिए यह तमाम वो सबूत मिले हैं और यह देखिए यह 18 दंगाइयों की तस्वीर भी इस समय आपके सामने है हालांकि गिरफ्तारी जो है वह 31 लोगों की हो चुकी है इसमें कुछ महिलाओं की भी गिरफ्तारी हुई है क्योंकि छत से वह पत्थरबाजी करती हुई सीसीटीवी में कैद हुई थी और संभल में मौजूद हमारे संवाददाता राजू राज लगातार इस खबर पर हमें अपडेट दे रहे हैं जानकारी दे रहे हैं यहां पर कई लोगों पर सवाल खड़े हो रहे एक्सक्लूसिव रिपोर्ट आपको देखनी चाहिए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया भैया यह बताओ कि आप हिंसा में शामिल थे क्या कर रहे थे वहां प क्या कर रहे थे खड़ थे पत्थरबाजी भी गोली चलाई थी गोली चलाई थी तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इन तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है सबसे बड़ी बात है कि हिंसा में यह तीनों शामिल थे और इन तीनों आरोप ने पुलिस को 50 और आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है और यह जानकारी दी है कि कौन-कौन से लोग हिंसा में शामिल है हालांकि पुलिस ने 150 से ज्यादा जो दंगाई है उनकी पहचान की है उनके फोटो रिलीज किए है उसके साथ-साथ यहां पर जो हथियार बरामद किए हैं उन हथियार को भी यहां पर देखा जा सकता है कि यह जो हथियार
है और यह कट्टे बरामद किए गए हैं यह तमाम जो कट्टे हैं ये खोखे हैं ये पुलिस ने बरामद किया है फॉरेंसिक टीम बरामद किया है तो देखिए ये तो हमने वो आपको असलह दिखाया जो कि फॉरेंसिक टीम ने बरामद किया है उधर समाजवादी पार्टी के विधायक नवाब इकबाल ने बड़ा बयान दिया है वोह कह रहे हैं कि फायरिंग में सात से आठ लोगों की मौत हुई है लोग डर की वजह से सामने नहीं आ रहे लोगों ने चोरे छिपे शब्द अपनाए हैं हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज को जांच करनी चाहिए डर से लोग सामने नहीं आ रहे हैं यह एक बड़ा बयान दिया गया है समाजवादी पार्टी के विधायक न इकबाल के द्वारा सुनिए क्या कुछ
कहा पांच लोगों के आंकड़े पुलिस ने बताए हैं जिनकी मौत हुई है इस पूरे प्रकरण में एक्चुअल संख्या है क्या देखिए यह उनके पास जो इत्तला है या डेड बॉडी मिली होंगी उसके आधार पर वह पांच बता रहे हैं मगर कैजुअलिटी उससे कहीं ज्यादा है कितनी हो सकती है कितनी हुई मेरे ख्याल में तो आठ नौ करीब है और नहीं गए होंगे अपने उन्होंने अपने आप ही दफन कर लिया होगा तो य आपने समाजवादी पार्टी के विधायक को सुना संभल हिंस से जुड़ा हुआ अपने मोहल्ले से जितो को लेक आ को लेकर आ जाओ जहा मजित अ हा दोबारा मामला बिगड़ गया तमाम पब्लिक पब्लिक अच्छा और संबल में आरोपियों के पोस्टर्स लगाए जाने को लेकर यहां के सांसद जया उर रहमान बर्क ने अब सवाल खड़े किए वह कह रहे हैं कि पोस्टर लगाकर अदालत को चुनौती दी गई है पोस्टर लगाना मतलब सुप्रीम कोर्ट को चुनौती सुन लेते हैं एक बार क्या कुछ

लडूंगा जिन भी लोगों का नाम सामने आ रहा है कुछ और तस्वीरें आपको दिखा देते हैं यह देखिए किस तरीके की तस्वीरें सामने आ रही है लेकिन सवाल यहां पर यह भी पूछा जाना चाहिए कि आखिर यह नौबत पहुंची तो पहुंची कैसे किस तरीके की अफवाह जो फैली है