Site icon gainknowledgeblog

Breaking News: BJP के 132 सीट के सामने Shinde का सरेंडर | Maharashtra New CM | Eknath Shinde -News

Breaking News-   इस वक्त की बड़ी खबर एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री साफ तौर पर उन्होंने कह दिया अगला मुख्यमंत्री कौन होगा यह निर्णय भारतीय जनता पार्टी को करना है जो भी निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे गृहमंत्री अमित शाह करेंगे जो भारतीय जनता पार्टी की बैठक में जो निर्णय होगा व पूरी की पूरी शिवसेना को मान्य होगा यह कहना है इतना शिंदे का उन्होंने कहा उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात हुई गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात हुई और यही बात उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भी की कि शिवसेना की तरफ से और उनकी तरफ से
कोई अड़चन नहीं है कौन बनेगा महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बहुत बड़ी बात है यह क्योंकि अब सरकार बनाने का रास्ता महाराष्ट्र में साफ हो जाएगा एक बार आपको फिर सुनवा हैं इस बार हिंदी में क्या कहना है एकनाथ शिंदे का कल आदरणीय प्रधानमंत्री जी से भी बात की उनको भी कहा सरकार बनाने में हमारी तरफ से कोई अड़चन नहीं है आप निर्णय ले लो जैसे आपके भारतीय जनता पार्टी को आपका निर्णय अंतिम रहता है हम भी महा युति के कौन लीडर है एनडीए के लीडर कौन है मोदी जी है अमित भाई है तो उनको कहा कि हम मैंने अमित भाई जी को भी फोन किया मोदी जी को भी
फोन किया सरकार बनाने में हमारी तरफ से कोई भी रुकावट कोई भी अड़चन कोई भी कुछ भी किसी तरह का अड़ंगा नहीं है आप बेशक आप निर्णय ले लो उस निर्णय की तामल हो जाएगी निर्णय की अमल हो जाएगी और मैं आज आप सबको कहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जो निर्णय लेंगे मुख्यमंत्री पद के बारे में जो उनका कैंडिडेट होगा उसको हमारा शिवसेना का पूरी तरह समर्थन है पूरी तरह हमारा पाठिंबा उनको है आप लोगों ने देखा है कि दो चार रोज से ऐसी चर्चाएं है कोई नाराज है कोई बैठा है घर में हम नाराज बराज होने वाले लोग नहीं है हम लोग लड़ने वाले लोग है लड़कर

 

काम करने वाले लोग हैं लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाले लोग है इसलिए अभी जो विक्ट्री हासिल हुई है इससे हमारी और जिम्मेदारी बढ़ गई है इसलिए महायुति और तेजी से काम करें और केंद्र सरकार राज्य सरकार मिलकर बहुत आगे बढ़ेंगे और निश्चित रूप से इस महायुति की सरकार स्थापित होगी हर एक को लगता था कि यह अपना आदमी है यह अपना मुख्यमंत्री है और यह मेरी जो पहचान बन गई है लाडला भाई यह सब पदों से क्या बोलते उसे ऊपर है और इसके लिए इसलिए मैं खुद को भाग्यवान समझता हूं मैं यह कहूंगा कि ढाई साल का जो कार्यकाल है कम समय ढाई साल का है लेकिन काम हम मेरे
ख्याल से 10 साल का काम किया इतनी योजनाए इतने सब स्कीम्स है इतने प्रकल्प है इतने आगे बढ़ाने का काम किया है दिन रात दिन रात मेहनत करके हमने किया है दिन रात पूरे इलेक्शन में तो छोड़ो लेकिन जब से हम सरकार में बैठ गए मुख्यमंत्री के जिम्मेदारी मुझे मिली तब से मुझे लगता नहीं कि मैं एक भी दिन छुटी ली जहां भी गया वहां काम किया और इसलिए यह सारे सभी लोगों ने मेहनत करकर इतना बड़ा काम करने के बाद इतनी बड़ी जीत हासिल ई है मैं खुद को एक कार्यकर्ता के रूप में काम किया ढाई साल में और ढाई साल में इतना काम किया है हम इतना काम किया है कि जो महाविकास
आघाड़ा जो प्रकल्प थे जो रुका है जो बंद किए हुए प्रकल्प उसको हमने शुरू किया एक तरफ विकास किया दूसरी तरफ कल्याणकारी योजना है जैसे लाडली बहन योजना लाडला भाई है कई योजना है और ये आम जनता के जीवन में जो बदलाव लाने की कोशिश हमने क्य कि मैं जानता हूं गरीबी क्या है मैं किसान का बेटा हूं किसान परिवार से आया हूं इसको उसका अनुभव होना चाहिए उसकी गरीबी क्या होती है उसकी जानकारी होनी चाहिए और इसीलिए मैंने आते पहले ही जब मैंने मैंने सोचा कि हमारी सरकार आएगी और आम जनता को उसके जीवन में बदलाव लाएगी इसलिए हमने लाडली बहन योजना शुरू की हमारे
सभी साथियों दोनों डीसीएम सभी लोगों ने इसमें योगदान दिया और इतने बड़े पैमाने पर ढाई करोड़ लाडली बहना योजना उनको जो विपक्ष लोगों ने बहुत विरोध किया कोर्ट में गए लेकिन हमने व शुरू रखी एक विश्वास पैदा हो गया हमारे सभी किसानों में लाडली बहना में लाडले भाइयों में सभी में और इसलिए ये बहुत बड़ी जीत मिली है जो ढाई साल में हमें काम करने का मौका मिला मुख्यमंत्री की हैसियत से जो सपना बालासाहेब ठाकरे जी का था आम शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बनाना वो मुख्यमंत्री बनाने का सपना मोदी जी और अमित भाई ने पूरा किया और निश्चित रूप से पूरे पहाड़ की तरह वो
मेरे पीछे खड़े रहे इसका मुझे गर्व है अभिमान है और उन्होंने जो सपोर्ट किया पिछले ढाई साल में सरकार को आगे बढ़ाने में फंड्स के प्रोविजन में सब जो हर क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने पूरी तरह योगदान दिया है इसलिए मैं उन दोनों का बहुत-बहुत काफी आभारी हूं बहुत बड़ा बयान है यह एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का कि जो भी भारतीय जनता पार्टी तय करेगी जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय करेंगे गृहमंत्री अमित शाह तय करेंगे वही महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री होगा और शिवसेना को पूरी शिवसेना को यह मान्य होगा ऋत्विक भालेकर मेरे सहयोगी हमारे साथ
ज्यादा जानकारी के साथ जुड़ रहे हैं ऋत्विक कहा यह जा रहा था कि शिवसेना चाहती है कि बिहार मॉडल महाराष्ट्र में लागू हो भले ही बीजेपी बड़ी पार्टी है 132 उनके हैं लेकिन 57 पर शिवसेना का मुख्यमंत्री होना चाहिए तो उसमें यह परिवर्तन कैसे जी बिल्कुल गौरव देखिए पिछले चार दिनों से एकनाथ शिंदे कोई अधिकृत बयान नहीं दे रहे थे ना किसी से मुलाकात कर रहे थे आज इतना प्रचंड बहुमत महाराष्ट्र में लाने के बाद चार दिन के बाद आज उन्होंने यह साफ किया है कि भले ही महायुति की तरफ से जब सरकार बनानी है तब पीएम मोदी और अमित शाह जो कुछ निर्णय लेंगे वो उन्हें
मान्य होगा क्योंकि अटकले लगाई जा रही थी कि कहीं ना कहीं एकनाथ शिंदे जो है वो सीएम पद के लिए अड़कर बैठे हैं इतना ही नहीं यह भी बताया जा रहा था कि वह कोई भी सीएम पद के अलावा पोस्ट यानी डेप्युटी सीएम हो या फिर केंद्र में मंत्री पद हो उसके लिए भी तैयार नहीं है और इन अटकलों के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तरफ से कोई अधिकृत बयान जारी नहीं हुआ था आज इन सभी अटकलों रहिए मेरे साथ रित्विक साहिल जोशी मेरे सहयोगी हमारे साथ जुड़ रहे हैं साहिल क्या अब यह माना जाए कि यह जो प्रचंड जीत भारतीय जनता पार्टी की के नेतृत्व में महायुति की हुई है

Exit mobile version