Cyclone Fengal – फैंगल तूफान से जुड़ी हुई इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है तमिलनाडु के तट से जल्द टकरा सकता है फैंगल तमिलनाडु पुदुचेरी में दिख रहा फैंगल का असर तेज हवाएं चल रही है वहां पर मूसलाधार बारिश हो रही है तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश की तस्वीरें इस वक्त आप देख रहे हैं जहां एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू के लिए तैनात है तूफान और बारिश के चलते यातायात प्रभावित हुआ है तो ये तस्वीरें आप देख रहे हैं फैंगल तूफान के अलर्ट के दरमियान क्या हालात बने हुए हैं कई जगह पेड़ गिर गए हैं मूसलाधार बारिश हो रही है बहुत तेज हवाएं चल रही
हैं वहीं दूसरी तरफ जल जमाव की समस्या आम हो गई है और अभी तो यह सिर्फ अलर्ट की सिचुएशन है जैसे जैसे यह और ज्यादा करीब आएगा तो हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं इस बीच बंगाल की खाड़ी पर बना डीप डिप्रेशन अब चक्र तूफान में बदल गया है साइक्लोन फैंगल के चलते तेज हवाओं और बारिश का दौरा जो है वह जारी है बारिश की वजह से कई इलाकों में जल भराव कैसे वहां पर हालात बने हुए हैं यह तस्वीरें हम आपको चार दिखा रहे हैं चेन्नई के बेसमेंट नगर इलाके में पेड़ उखड़ गए हैं जिन्हें हटाया जा रहा है तूफान के असर के चलते कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है तमिलनाडु सरकार
हालात से निपटने के लिए तैयारी में जुटी है मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रॉयपुरम में राहत शिविरों के लिए की जा रही तैयारी का भी निरीक्षण किया है इधर साइक्लोन की वजह से यातायात सेवाएं भी प्रभावित हुई है तूफान का असर आंध्र प्रदेश और पुदुचेरी में भी देखा जा रहा है इधर चक्रवात फैंगल को लेकर आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय का कहना है कि दक्षिण भारत में ट्रॉपिकल साइक्लोन के कारण भारी बारिश हो रही है उनके मुताबिक तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश में कल भी बारिश होगी साइक्लोन के कारण बारिश का आज हमने जो अनुमान दिया वह है कि एक्सट्रीमली हैवी रेनफॉल यानी 20
सेंटीमीटर ज्यादा बारिश होने की संभावना है खासकर नॉर्थ कोस्टल तमिलनाडु के डिस्ट्रिक्ट में साथ ही साथ साउथ कोस्टल आंध्र प्रदेश साउथ कोस्टल रायल सीमा में भी एक्सट्रीमली हैवी रेनफॉल का आज पॉसिबिलिटी है कल से बारिश का अमाउंट तमिलनाडु में ऐसा ही रहेगा और मगर थोड़ा इंटीरियर तक पहुंचेगा व रेनफॉल और परसों से वो रेनफॉल मोस्टली इंटीरियर तमिलनाडु और केरला में ज्यादा बारिश रहेगी और अब सवाल यह कि फिंगल तूफान अभी कहां पहुंचा है दरअसल आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम से हमारे संवाददाता एम एच ख्वाजा की यह स्पेशल रिपोर्ट आपको काफी कुछ फैंगल तूफान से जुड़ी जानकारियां
देगी फैंगल साइक्लोन कोस्ट के आसपास आ रहा है धीरे-धीरे कोस्ट की तरफ आने वाले जो ट्रैक हम लोग देख रहे हैं इस ट्रैक में हम लोग जो फिंगल साइक्लोन जो य बंगाला खत में जो बे ऑफ बंगाल में जो फार्म हुआ था उसके बाद यह वेस्ट नॉर्थ वेस्ट डायरेक्शन में ये डायरेक्शन हो रहा है उसके बाद आज शाम को ये चेन्नई के चेन्नई और पांडिचेरी के बीच में महाबलीपुरम और करकल के बीच में पांडिचेरी के पास में यह आज शाम को ये क्रॉस होने वाला है इसलिए जो दो राज्य इधर तमिलनाडु और साउथ कोस्ट आंध्र प्रदेश साथ साथ और पुदुचेरी में भी इसका प्रभाव पड़
रहा है अभी तक तो जो तमिलनाडु में बारिश चालू जो है उधर एक दो प्लेस में जो साधारण से भी और ज्यादा बारिश भी उधर हो रहा है और विंड स्पीड भी उधर भारी तमिलनाडु में चल रहा है इसके साथ-साथ जो साउथ को तमिलनाडु नॉर्थ तमिलनाडु और साउथ एपी के साथ-साथ पांडिचेरी को भी रेड में से इसके अलर्ट किया गया है