Farmers Protest- पंजाब के दो बॉर्डर्स पर पंजाब हरियाणा बॉर्डर्स पर खनौरी और शंभू प्रदर्शन फरवरी 2024 से जारी है लेकिन आज 26 नवंबर के दिन अ जगजीत सिंह डल्ले वाल की ओर से ऐलान किया गया था कि वह आमरण अनशन पर बैठेंगे और इसी के चलते यहां पर आप देखिए कि किसानों की ओर से कॉल दी गई थी और किसान भी यहां पर जुटने शुरू हुए थे कल से लेकिन सुबह ही पुलिस की ओर से उन्हें सुबह 4:00 बजे डिटेन किया गया और पुलिस का कहना है कि उन्हें डीएम हेल्थ चेकअप के लिए ले जाया गया लेकिन उनकी जो ट्रॉली या जहां वो रुके हुए थे सोए हुए थे उसको तोड़ा गया अंदर से लॉक खोला गया और उन्हें डीएमसी
लेकर जाया गया उसके बाद अब यहां पर चाहे वो एसकेएम नॉन पॉलिटिकल के लीडर हो चाहे वो किसान मजदूर अ संघर्ष मोर्चा जिसमें सरवंत सिंह पंधे और बाकी लीडर शामिल हैं उनके लीडर हो तो दोनों की ओर से यहां पर किसानों को नौता दिया गया कि जगजीत सिंह डले वाल की डिटेंशन के बाद यहां पर इकट्ठा हुया जाए और यहां पर 12:00 बजे के करीब एक मीटिंग कॉल की गई थी और किसानों की ओर से मीटिंग करने के बाद फैसला किया जाएगा कि कौन इस आमरण अनशन पर जगजीत सिंह लेवाल के बाद बैठेगा क्योंकि उन्हें पुलिस की ओर से डिटेन किया गया है और साथ ही यहां पर क्योंकि 10 दिन के बाद सरवंत सिंह पंधे और
जो केएमएम है किसान मजदूर मोर्चा अ शंभू और खनौरी दोनों का मिलाकर उनकी ओर से 6 दिसंबर के दिन दिल्ली पैदल मार्च का ऐलान भी किया गया है कि अगर यह जो 13 मांगे हैं जिसमें एमएसपी लीगलाइज करना लखीमपुर खीरी पर इंसाफ स्वामीनाथन रिपोर्ट यहां पर जिस किसान शुभकरण की मौत हुई उस पर केंद्रीय एजेंसी की ओर से जांच तो 13 ऐसी मांगे हैं उस पर उसको अ उस पर उस पर बातचीत की जाए उसको लागू किया जाए और साथ ही अगर उन्हें नहीं माना जाता तो इस आमरण आंश का ऐलान किया गया था और अब और लीडर का अ ऐलान किया जाएगा 3:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कॉल की
गई है और 6 दिसंबर के दिन दिल्ली पैदल जाने का ऐलान किया गया है हालांकि दोनों जगह बॉर्डर बंद क्योंकि हुए हैं और इसी के चलते अब दिल्ली का ऐलान 6 दिसंबर के दिन किया गया है 13 ऐसी मांगे हैं जिनको लेकर धरना पिछली फरवरी से 2024 से लगातार जारी है|