Site icon gainknowledgeblog

Farmers Protest Today: फिर किसानों का दिल्ली कूच! कुछ बड़ा होने वाला है? | Kisan Andolan 2024| Hindi News

Farmers Protest Today

image credits The Hindu

Farmers Protest Today अपनी मांगों को लेकर आज हजारों किसान दिल्ली कूछ की तैयारी कर रहे हैं किसानों का जत्था महामाया फ्लाई ओवर पहुंच चुका है किसानों के दिल्ली कूछ के ऐलान के बाद प्रशासन ने गौतम बुद्ध नगर को दिल्ली से जोड़ने वाले सभी बॉर्डर्स पर बैरियर लगा दिए हैं जिसके बाद किसान नेता धरने पर बैठ गए हैं धरने की वजह से कई जगह भारी ट्रैफिक जैम देखने को मिल रहा है लंबी-लंबी कतारें जिनमें डीएनडी रूट कालिंदी बॉर्डर यमुना एक्सप्रेसवे के साथ-साथ कई रूट पर भारी ट्रैफिक है हालांकि पुलिस ने ट्रिक से बचने के लिए पहले से एडवाइजरी जारी कर दी थी लेकिन ये
तस्वीरें आपको दिखा रहे हैं लंबा ट्रैफिक जगह-जगह पर दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले जितने भी बॉर्डर हैं उन सभी पर पुलिस की तरफ से बैरी गेटिंग कर दी गई थी आपको तस्वीरें दिखा रहे हैं महामाया फ्लाईओवर के आसपास की तस्वीरें हालांकि किसान जो है उन्होंने पहले इस बात का ऐलान किया था अपनी मांगों को लेकर कि आज हम संसद का घेराव करेंगे लेकिन पुलिस की तरफ से कहा गया था कि कोई भी किसान जो है वो दिल्ली कुछ नहीं करना चाहिए और इसीलिए दिल्ली जाने वाले सभी रास्ते फिलहाल बैरी गट पर कर दिए गए हैं यह किसान आपको दिखा रहे हैं देखिए महामाया फ्लाई ओवर की तस्वीरें जहां

image credits to Times Now

पर किसान पहुंच चुके हैं महामाया फ्लाई ओवर और जो जानकारी मिल रही है कि नोएडा से दिल्ली किसान जो है मार्च करेंगे लेकिन पुलिस ने पहले ही कहा था तैयारी उनकी पूरी है इस बार किसी को भी दिल्ली जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी किसान आंदोलन का वो वक्त याद कीजिए जब किसानों को दिल्ली जाने की इजाजत नहीं दी गई थी तो वो दिल्ली के बॉर्डर्स पर ही बैठ गए थे और यही वजह है कि दिल्ली वालों को कई महीनों तक परेशानी का सामना करना पड़ा और आखिरकार में किसान आंदोलन जो है वो खत्म हुआ तीनों कृषि कानून को लेकर जो है किसानों की तरफ से पिछली बार किसान आंदोलन किया गया था ये
महामाया फ्लाई ओवर की तस्वीरें आपको दिखा रहे हैं हजारों की संख्या में अब किसान वहीं पर धरने पर बैठ गए हैं क्योंकि पुलिस आगे जाने नहीं दे रही है और पीछे वो जाना नहीं चाहते हैं पहले किसानों की तरफ से कहा गया था इस बार स्थिति जो है वो आर पर् की होगी बॉर्डर पर किसान बैठ चुके हैं मांगों को लेकर हल्ला बोल उनकी तरफ से किया जा रहा है हालांकि दिल्ली और नोएडा के बॉर्डर्स पर धारा 163 लागू कर दी गई है आरएफ की बकायदा तैनाती की गई है अ तमाम गाड़ियां जो है वो लंबी-लंबी कतारें आपको वहां पर दिखाई दे रखी होंगी इतना ही नहीं पानी की बौछार का इस्तेमाल किया जा सकता
है आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया जा सकता है अगर स्थिति बिगड़ती है तो तीन टायर सुरक्षा घेरे जो है वो बनाए गए हैं 5000 पुलिस वाले वहां पर तैनात किए गए हैं एक बहुत बड़ा सुरक्षा घेरा दिल्ली और नोएडा के बीच में ये दो तस्वीरें देख लीजिए किसानों की तरफ से दिल्ली कूछ की तैयारी पूरी की जा चुकी है लेकिन प्रशासन पहले ही कह चुका था इस बार हम तैयार हैं दो तस्वीरें आपके सामने हैं किसानों की तरफ से दिल्ली कूछ की यह तैयारी हजारों की संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर्स लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर पहुंच चुके क्योंकि यह बात हर कोई जानता है कि पिछली बार

image credits to New York Times

किसान आंदोलन के दौरान किस तरीके से दिल्ली के अंदर किसानों ने एंट्री की थी और लाल किले के आसपास क्या कुछ हुआ था और इसीलिए वो चुनौती सबसे बड़ी है दिल्ली पुलिस के सामने कि कोई भी किसान जो है वो दिल्ली कुछ ना करें हमने देखा था जब अलाव किया गया था दिल्ली पुलिस की तरफ से कि आप आ सकते हैं लेकिन शांतिपूर्वक आपकी तरफ से मार्च किया जाएगा लेकिन ऐसा होता हुआ नजर नहीं आया और लाल किले के आसपास भारी संख्या बल में पुलिस बल की तैनाती लेकिन बावजूद इसके अपनी मांगों को लेकर हजारों किसान दिल्ली की ओर पूज करने के लिए तैयार हैं नोएडा के महामाया फ्लाई ओवर से किसानों के
जथ ने अपना मार्च शुरू करना है किसानों के इस आंदोलन को लेकर प्रशासन सतर्क है और दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर के सभी बॉर्डर पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं कालिंदी कुंज डीएनडी रूट यमुना एक्सप्रेसवे समेत कई मुख्य रास्तों पर बैरिकेट्स लगाए गए हैं जिससे भारी ट्रैफिक जैम के हालात पैदा हो गए हैं सुबह से ही इन रूटों पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं इन हालात को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी थी जिसमें यात्रियों से वैकल्पिक रूट्स का इस्तेमाल करने की अपील की गई है फोर्सेस का डेप्लॉयमेंट किया गया जैसे आप
देख रहे हैं यहां पर एक कंपनी फोर्स है जिसमें सीपीएफ भी है और हमने बैरिकेड र्सी बैरिकेड और सब लगा रखे हैं बट नॉर्मल पब्लिक का अभी कोई मूवमेंट पर नहीं है वो आप देख रहे हैं नॉर्मल ट्रैफिक चल रहा है किसान प्रदर्शन का असर नोएडा और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले आम नागरिकों पर पड़ रहा है यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे ट्रैफिक अपडेट पर ध्यान दे

Exit mobile version