Site icon gainknowledgeblog

Sambhal Jama Masjid Violence Update: संभल हिंसा में 3 की मौत, एक्शन शुरू | Clash | Stone Pelting |News

  1. Violence यूपी के संबल में जमा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई है और अब तीन लोगों की मौत की वजह क्या है इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में होगा इस वक्त की ये बड़ी खबर संबल हिंसा से जुड़ी आ रही है सामने जो हिंसा जो तस्वीरें हमने देखी उसके बाद बड़ी जानकारी सामने आ रही है संभल हिंसा में तीन लोगों की जान चली गई है तीन लोगों की मौत हुई है पथराव और हिंसा में तीन लोगों की मौत की खबर आ रही है पोस्ट मौसम के बाद खुलासा हो मौत की वजह का हिंसा में तीन लोगों की मौत की खबर फिलहाल आ रही है घरों में भी
  2. तोड़फोड़ हुई है तो सुबह 7:30 बजे जब सर्वे का काम शुरू हुआ उसके साथ ही सड़क पर संग्राम छिड़ गया एक बड़ी संख्या में भीड़ वहां पर पहुंची जिन्होंने अपने चेहरे ढके हुए थे हाथों में पत्थर लिए पत्थरबाजी शुरू की और कई बड़े खुलासे कई बड़ी जानकारियां अब सामने आने लगी हैं एकएक कर परत परत दर परत इस पूरे मामले से जानकारी उठ रही है सामने आ रही है कि ये लोग सुनियोजित ढंग से इस पूरी घटना को अंजाम देने की फिराक से आए थे एक साजिश के तहत इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया और अब इसका नतीजा यह कि तीन लोगों की जान इसमें चली गई है घरों में भी तोड़फोड़ की गई है
  3. पत्थरबाजी शुरू हुई उसके बाद आग जनी की घटनाएं भी सामने आई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया पुलिस पर फायरिंग की भी जानकारी सामने आई और तीन लोगों के इसमें मौत हो गई है और संभल में सुबह हुई हिंसा और पत्थरबाजी के मामले में पुलिस ने अब हुर दंगियन कर दिए पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया है जिनमें कुछ महिलाएं भी हैं महिलाओं पर आरोप है कि उन्होंने छत से पुलिस पर पथराव किया था तो संबल इंसा मामले में लगातार अब कार्रवाई हो रही है पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रही है क्योंकि अभी आज सर्वे का काम कुछ देर के लिए रुका था हालांकि आज का काम
    पूरी तरह से खत्म हो हो गया था लेकिन आगे इस तरह की तस्वीर दोबारा संभल से सामने ना आए क्योंकि यह मामला भी कोर्ट में है और इस वजह से फिर से दंगा ना भड़के फिर से सड़कों पर उप रवि इस तरह से पत्थरबाजी करते हुए ना नजर आए इसलिए बहुत जरूरी है कि पुलिस इस पूरे मामले में सख्ती से कार्रवाई करे और वो होता हुआ नजर भी आ रहा है कई लोगों को हिरासत में लिया गया है बवाल में तीन लोगों की मौत हो गई है उपद्रवियों ने आग जनी भी आज की पुलिस पर पत्थरबाजी हुई संभल में फिलहाल अभी हालात सामान्य बने हुए हैं तो संभल पर चार बड़े महत्त्वपूर्ण अपडेट आपको हम दे दें सुबह
    से जारी हिंसा अभी फिलहाल के लिए थमी हुई नजर आ रही है और संबल से मेरे सहयोगी राहुल मेरे साथ सीधा जुड़ गए हैं राहुल का हम रुख करेंगे राहुल फिलहाल वहां पर क्या तस्वीरें आप देख रहे हैं कैसी स्थिति है वहां पर देखिए आप आपने कहा कि हालात सामान्य है लेकिन हालात समाने के साथ-साथ तनावपूर्ण भी है और यहां पर आपको यदि दिखा दूं पूरी तरीके से इसको छावनी के तौर पर तब्दील कर दिया गया है यह गलियां अभी भी आप देख रही हैं तो गलियों को ब्लॉक किया गया है चारों तरफ ये गलियां हालांकि दो दिन से ब्लॉक किया गया है लेकिन नहीं जा रहा था नौकरी करने
    नहीं जा रहा था पूरे शहर को इन लोगों ने आग में झोंक दिया झोंकने की कोशिश की हमारे सारे जो जवान हैं अपनी जान की परवाह किए बिना उसको झेल रहे हैं देख रहे हैं अगर ऐसा ही होता कि पुलिस को गोली मारनी होती तो बहुत सारी वजह थी कि दो दो तीन-तीन जगह पे हुआ और जिस तरीके की चीजें थी अगर गोली चलाने का रहता तो गोली चलाते ये सब बेवजह की बातें लोग करेंगे पर इसकी वजह से उन सबके गुनाह नहीं छुप जाएंगे जैसी कारवाई होगी वैसी कार्रवाई करेंगे और इसमें पूरी जांच के बाद करेंगे मैं ना पहले से किसी को दोषी बना रहा हूं ना पहले से किसी को कह
    रहा हूं
  4. कि वो निर्दोष है ना मैं यह कह रहा हूं कि किसी की चीज से इंकार कर रहा हूं जैसे साक्षी होंगे साक्ष के अनुरूप आएंगे हम उसपे कारवाई करेंगे अभी कितने लोग देखिए मैंने कहा 15 15 लोगों को अभी तक डिटेन किया गया जो अभी तक ही सूचना है अभी और भी चल रहा है इसमें और एक बार फिर से राहुल का हम रुख करेंगे राहुल आप तस्वीरें दिखा रहे थे दर्शकों को तस्वीरें दिखाइए और बताइए क्या वहां पर देख रहे हैं आप इस वक्त देखिए अभी यदि स्थिति यहां की बताए तो यहां अभी भी तनावपूर्ण स्थिति है यहां पर सामान्य यह कहा जाए लेकिन तनावपूर्ण है
    और यहां पर चारों तरफ आप पुलिस के जवानों को ना आप देख सकते हैं पूरी तरीके से इस इलाके को छावनी के तौर पर तब्दील कर दिया गया है यहां पर उत्तर प्रदेश के पुलिस के जवानों के साथ-साथ में पैरामिलिट्री फोर्सेस के जवानों को भी चारों तरफ तैनात किया गया हर एक जगह पर और यह गलियों को जो ब्लॉक किया गया है अभी भी गलियों को यह ब्लॉक ही है उनसे आने के लिए लोगों को क्योंकि मस्जिद की तरफ आने के लिए किसी को भी इजाजत नहीं है और पूरी चारों तरफ यहां पर फोर्स ही फोर्स दिखाई दे रही है चारों तरफ पेट्रोलिंग भी फोर्स कर रही है यहां पर उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान तैनात हैं
    उसके साथ ही साथ पैरामिलिट्री फोर्सेस के जवान चारों तरफ यहां पर तैनात
Exit mobile version