Site icon gainknowledgeblog

Supreme Court on Sambhal Survey Report Update: संभल मस्जिद…Jama Masjid Case / News

picture credits to livelaw

Supreme Court   बड़ी खबर संभल विवाद को लेकर संभल मस्जिद विवाद को लेकर इस वक्त की ये सबसे बड़ी खबर है कि निचली अदालत की कार्यवाही पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है पहले जो मस्जिद कमेटी है उसकी अर्जी पर सुनवाई होगी उसकी अर्जी सुनी जाएगी जनवरी के पहले हफ्ते में ये सुनवाई होगी जब तक हाई कोर्ट निचली अदालत के आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की अर्जी पर सुनवाई ना कर ले तब तक कुछ फैसला ना ले ले तब तक निचली अदालत में सुनवाई नहीं होगी यह सुप्रीम कोर्ट का कहना है तो इस वक्त की ये सबसे बड़ी खबर है संभल मामले को लेकर निचली अदालत की कार्रवाई पर रोक लगा दी गई है हमारे साथ
अंजली लगातार बनी हुई है अंजली पहले कमेटी की अर्जी सुनी जाएगी जो मुस्लिम पक्ष की मांग थी कि लोअर कोर्ट में हमारा पक्ष सुना नहीं गया सीधे सर्वे का आदेश दे दिया गया तो अब सुप्रीम कोर्ट ने क्लियर कर दिया है कि पहले मुस्लिम पक्ष की अर्जी पर सुनवाई होगी बिल्कुल देखिए एकदम स्पष्ट तौर पर कह दिया है अगर देखें तो मोटे-मोटे तौर पर तीन अहम बातें हैं सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ट्रायल कोर्ट सर्वे की रिपोर्ट पर फिलहाल आगे कोई कार्रवाई नहीं करेगा यानी जो 8 जनवरी को भी हियरिंग होनी है तो उससे पहले अगर सर्वे रिपोर्ट के लिए सौंपने के

picture credits to live law

 

 

लिए जो वक्त भी मांगा गया था तो फिलहाल कोई भी कारवाई जो है वह नहीं होगी सर्वे रिपोर्ट पर साफ तौर पर कह दिया गया है दूसरी जो बात है कि हाई कोर्ट निचली अदालत के आदेश के खिलाफ पहले मुस्लिम पक्ष की अर्जी पर सुनवाई करेगा और जब तक हाई कोर्ट कुछ फैसला नहीं ले लेता है तब तक निशली अदालत में सुनवाई कोई भी सुनवाई जो है वो नहीं होगी यह साफ कर दिया सुप्रीम कोर्ट ने यानी निशली अदालत अब आगे कोई कारवाई नहीं कर सकता जब तक हाई कोर्ट में किसी तरह का फैसला नहीं लिया जाता और साथ ही साथ जो सुप्रीम कोर्ट में याचिका है जिस पर सुनवाई हो रही है अब यह जनवरी के पहले
हफ्ते में यह जो सुनवाई है इस याचिका पर ठीक है आप बने रहिएगा हमारे साथ राजू राज भी जुड़े हुए हैं उनका रुख कर लेते हैं राजू और क्या अपडेट इस वक्त सुप्रीम कोर्ट से मिल रही है क्या जानकारी है जो सर्वे रिपोर्ट है वह सीलबंद कवर में सौपी जाएगी ऐसी भी खबर निकल कर आ रही है क्या अपडेट्स है देखिए बता दूं कि मैं चंदौसी कोर्ट के बाहर हूं और चंदौसी कोर्ट में आज इस पूरे मामले को सुनवाई की गई जो कमिश्नर नियुक्त किया गया था आपको चंदौसी कोर्ट की तरफ से व कमिश्नर ने कहा कि उनकी रिपोर्ट तैयार नहीं हुई है उन्होंने अदालत से टाइम मांगा अदालत ने 10
दिनों का टाइम उनको दिया है कि 10 दिनों के अंदर जो सर्वे रिपोर्ट है वो पेश करें और ये तारीख होती है 9 तारीख तक यानी उनके पास 10 दिनों का वक्त अभी तारीख कोर्ट की तरफ से उनको नहीं बताया गया कि कब तक इस पूरे मामले में सर्वे रिपोर्ट पेश होगी लेकिन हमारे साथ बात करने के लिए मुस्लिम पक्षकार जकी अनवर साहब हैं इनसे बात करते हैं सर आज एक सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई है सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब तक हाई कोर्ट मुस्लिम पक्ष की तरफ से तमाम बातों को नहीं सुनता तब तक निचली अदालत का जो फैसला निचली अदालत कोई कारवाई इस पे नहीं करेगी तो ऑटोमेटिक ली मैटर स्टे हो

picture credits to india leagal

जाएगा और जब तक सुप्रीम कोर्ट का अगला वर्डिक्ट नहीं आता है नेक्स्ट जब तक कुछ नहीं होगा इसमें अच्छा जी जी तो यानी निचली अदालत में जो तारीख दी गई है एक तो तारीख 8 जनवरी की दी गई है वो उस पर भी कोई कारवाई नहीं होगी इसके अलावा 10 दिनों के अंदर जो कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट पेश करना है क्या वह पेश हो पाएगा रिपोर्ट पेश कर सकती है 10 दिन के अंदर-अंदर सर्वे कंप्लीट हो गया है लेकिन उनकी रिपोर्ट तैयार नहीं है जो कमीशनर पॉइंट किए थे उनकी रिपोर्ट तैयार नहीं है उनकी रिपोर्ट कंप्लीट हो विदन 10 डेज वो अपनी रिपोर्ट सबमिट कर देंगे

Exit mobile version