Maharashtra-Jharkhand Election Results 2024: झारखंड में कल्पना सोरेन ने किया बड़ा खेल! MVA |Mahayuti

महाराष्ट्र चुनाव में राष्ट्रवाद चला योगी का बट तो कटेंगे वाला नारा चला तो फिर झारखंड में क्या हुआ झारखंड में बीजेपी का कौन सा दाव फेल हुआ अगर यूपी के सीएम योगी महाराष्ट्र में जीत के निर्णायक प्रचारक माने जा रहे हैं तो झारखंड में क्या हुआ सीएम योगी ने यहां भी चार दिन में 13 ताबड़तोड़ रैलिया की थी तो यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए जीत का साइलेंट फैक्टर कौन सा साबित हुआ झारखंड में जिस विधानसभा चुनाव को बीजेपी बेहद रणनीतिक मानकर लड़ रही थी उसमें जीत पक्की करने के लिए बड़े नेताओं ने तमाम मुद्दे पिछ किए आदिवासी वोटर्स को लुभाने
के साथ-साथ बांग्लादेशी घस पैट का मुद्दा जोर शोर से उछाला ऐसे राष्ट्रवादी मुद्दे योगी आदित्यनाथ के मंच से भी जोरशोर से प्रचारित किए गए लेकिन चुनावी नतीजे बताते हैं कि हेमंत सोरेन के चेहरे के आगे बीजेपी ऐसा कोई चेहरा पेश नहीं कर पाए ना तो बाबूलाल मरांडी और ना ही चंपई सोरेन जो हेमंत को छोड़कर बीजेपी में गए थे कोई भी नेता जनता की नजर में हेमंत सोरेन का विकल्प नहीं बन [संगीत] पाया झारखंड में बीजेपी चंपई सोरेन को चुनावी फ्रंट पर लाकर यह मानकर चल रही थी कि व आदिवासी बहुल दर्जन भर सीटों पर हेमंत सोरेन को डेंट करें लेकिन चुनावी
नतीजे बता रहे हैं कि हेमंत सोरेन के मुकाबले बीजेपी का प्रदर्शन पिछले विधानसभा चुनाव से भी खराब रहा

हालांकि झारखंड में बीजेपी का वोट परसेंट बढ़ा है लेकिन जीते हुए सीटों की टैली में हेमंत सुरेन का आंकड़ा पहले से बेहतर है इसके पीछे जो बड़ी वजह है है वो है हेमंत सुरेन की गिरफ्तारी हेमंत सुरेन इस अरेस्ट को यह प्रचारित करने में कामयाब हो गए कि केंद्रीय एजेंसियों ने उन्हें सिर्फ फंसाने दबाने के लिए गिरफ्तार किया यह कोर्ट भी कह चुका है कि सीएम के गिरफ्तारी लायक कोई पुख्ता सबूत नहीं हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद सेही अगर उनके लिए हर मोर्चे पर कोई डटा रहा तो वो थी उनकी पत्नी कल्पना सोरेन जीत के बाद खुद हेमंत सोरेन ने कल्पना सोरेन को वन मैन आर्मी काहा कल्पना सुरेन अपने पति की गिरफ्तारी के बाद से ही झारखंड ही नहीं इंडिया गठबंधन की बाहर वाली रैलियों में भी एक्टिव र पति के जेल जाने के बाद वह सीएम बन सकती थी लेकिन लालू प्रसाद वाली रणनीतिक भूल ना हेमंत सुरेन ने की और ना ही कल्पना सुरेन ने कोई महत्वाकांक्षा पाई बल्कि वो एक साधारण महिला की तरह पूरे झारखंड में रोटी बेटी और माटी के मुद्दे पर जनाधार तैयार करने में जुड़ गई रोटी बेटी माटी का मुद्दा तो बीजेपी ने
भी अपने संकल्प पत्र में शामिल किया था बीजेपी ने यह भी नैरेटिव गढ़ने की कोशिश की थी कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हेमंत सोरेन ने ना तो राज्य का विकास किया ना ही यहां के आदिवासी और महिलाओं का कल्याण बीजेपी पूरे चुनाव में प्रचारित करती रही कि झारखंड का यह चुनाव भ्रष्टाचारी सुरेंद्र सरकार को सत्ता से बेदखल करने का चुनाव है लेकिन इस मुद्दे पर बीजेपी जनता का भरोसा जीत नहीं पाई यह चुनावी नतीजों से साफ है रोटी बेटी माटी की रक्षा के मुद्दे पर हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जनता का भरोसा निर्णायक साबित हुआ हेमंत सुरेन जब तक जेल से बाहर आते
कल्पना सोरेन ने महिलाओं के बीच अपनी छवी सीएम की पत्नी से कहीं ज्यादा अपने घर की औरत वाली बना चुकी थी उन्होंने ना सिर्फ अपने पति के अपमान का बदला वोट से लेने के लिए माहौल बनाया बल्कि महिलाओं के लिए पहले से बेहतर योजनाओं का वादा किया झारखंड में मैया सम्मान योजना में जो राशि पहले हर महीने 1500 मिलती थी उसे बढ़ाकर 00 किया गया बल्कि खाद्य सुरक्षा गारंटी के तहत दिया जाने वाला अनाज पा से 7 किलो करने की बात कही गई साथ ही गैस सिलेंडर हर परिवार को 50 में देने का वादा किया गया हालांकि बीजेपी ने भी अपनी तरफ से ऐसे ही वादे किए थे लेकिन जनता ने भरोसा हेमंत
सोरेन पर ज्यादा किया महिला विकास के लिए जो योजनाएं बीजेपी के लिए झारखंड में नाकाम साबित हुई वह महाराष्ट्र में जीत के लिए निर्णायक साबित हुई झारखंड की तरह महाराष्ट्र में महिलाओं के लिए लाडली बहीण योजना के तहत हर महीने 00 देने का वादा किया गया है इसकी बदौलत ही हर महिला वोटों का प्रतिशत महाराष्ट्र में ज्यादा दर्ज किया गया इस योजना के लिए खास तौर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पहल की इस योजना को शिंदे ने अपना ब्रेन चाइल्ड बताकर की सफलता का पूरा क्रेडिट अपने पास रखा है

Leave a Comment