Russia-Ukraine War और रणभूमि में अब हम आपको सीधे लिए चलते हैं रूस और यूक्रेन की रणभूमि जहां रूस ने यूक्रेन पर इस महीने का दूसरा सबसे बड़ा हमला किया है करीब 200 मिसाइलों और ड्रोन से रूस ने यूक्रेन को निशाना बनाया उसके निशाने पर यूक्रेन का एक तरह से पूरा का पूरा एनर्जी सिस्टम था और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मुताबिक उनकी 12 मिसाइलों ने चुनिंदा टारगेट पर सटीक हमला किया रूस के इस बड़े हमले के बाद ड़ कपाने वाली सर्दी यानी कड़ाके की ठंड में यूक्रेन की राजधानी किए समेत यूक्रेन के कई शहर जिनमें लेवी वेलेन रिवने यह सारे शहर मौजूद हैं यह अंधेरे
में इस समय डूबे हुए हैं राष्ट्रपति पुतिन ने साफ कर दिया कि यह उनके देश पर अमेरिका की मध्यम दूरी की मिसाइलों से किए गए हमले का जवाब है यही नहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साफ चेतावनी दी है कि अगली बार अगर अमेरिका या ब्रिटेन या फ्रांस नेटो देशों में बनी मिसाइलों से अगर रूस पर हमला हुआ तो वह कीव में कीव का जो मुख्य पावर सेंटर है यानी यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोद मर जेलेंस्की उनका जो निर्णय वाला केंद्र है उसे निशाना बना सकते हैं और इसके लिए वो अपनी सबसे शक्तिशाली क्रूज मिसाइल ओशनिक को एक बार फिर आजमा सकते हैं और यह बहुत ही खतरनाक
मिसाइल है जैसा कि 21 नवंबर को दुनिया ने देखा यानी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइड ने यूक्रेन को जिस तरह अमेरिका में निर्मित मिसाइलों के इस्तेमाल की जो इजाजत दी थी उसका खामियाजा अब यूक्रेन की आम जनता भुगत रही है जिन्हें ठंड में यानी इस समय जो तापमान है वो शून्य से कई डिग्री नीचे है और उन्हें ठंड में ठिठुर के लिए मजबूर कर दिया गया है बाइड की एक गलती की सजा पूरा यूक्रेन कुछ इस तरह भुगत रहा है रूस ने अमेरिकी मिसाइलों से अपनी धरती पर हुए हमले का बदला लेने के लिए यूक्रेन पर ऐसा भीषण हमला किया कि राजधानी कीव भी अंधेरे में
डूब गई यूक्रेन में कड़ाके की ठंड पड़ रही है इस बीच रूस ने यूक्रेन की बिजली सप्लाई को ठप करने के लिए 200 से ज्यादा मिसाइलों और ड्रोन से पावर स्टेशनों को निशाना बनाया कीव के अलावा लवी वोलिन और रिवने में बिजली ठप हो गई और 10 लाख लोग अंधेरे में डूब गए कीब में ब्रिटेन की राजदूत को दूतावास के बंकर में भागना पड़ा उन्होंने वहां से बताया कि एयर रेट का सायरन सुनकर उनकी नींद खुली और उन्होंने जैसे तैसे जान बचाई इस बीच रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने धमकी दी कि अगर यूक्रेन ने अमेरिकी मिसाइलों से हमला किया तो वो कीम फैसला लेने वाले सेंटर यानी राष्ट्रपति भवन और
संसद भवन को निशाना बनाने की ताकत रखते हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस इस जंग में बहुत नीचे गिर चुका है उसने बिजली संयंत्रों पर मल्टीपल वरड वाले क्रूज मिसाइल से हमला किया है यूक्रेन ने कई मिसाइल और ड्रोन मार गिराए लेकिन वो कलिब मिसाइल को रोक नहीं सका फिर वोह श्क को कैसे रोक सकेगा पुतिन ने कह दिया है कि दुनिया की कोई ताकत आवाज से 10 गुना रफ्तार से उड़ती इस मिसाइल को रोक नहीं सकती यही नहीं इसका वॉर है 4000 डिग्री सेल्सियस है यानी सूरज की सतह की जितना गर्म ऐसे में जब स्टील 1500 डिग्री पर पिघल जाती है और कंक्रीट 1600 डिग्री पर
धराशाई हो जाता है तो सोचिए 4000 डिग्री सेल्सियस तापमान से धड़कता और एनिक कीव का क्या हाल करेगा लिहाज पुतिन ने कहा है कि वह यूक्रेन से शांति की बातचीत के लिए तैयार है लेकिन यूक्रेन जब भी रूस पर हमला करेगा उससे पहले उसे पहले से कहीं ज्यादा भीषण जवाब मिलेगा आजक ब्यूरो 4000 डि तापमान आप सोचिए इसमें लोहा क्या लक्कड़ क्या स्टील क्या सब कुछ पिघल कर बिल्कुल वेपराइज हो जाएगा धुआं धुआ हो जाएगा इस बीच एक और बड़ी खबर आ रही है रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक बहुत बड़ा बयान दिया है
व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप की जान अब भी खतरे में है राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप से बदला लेने में अमेरिका में उनका काफी अपमान किया गया है यहां तक कि उनकी हत्या तक के प्रयास अमेरिका में किए गए हैं यानी डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास मगर अभी भी यानी अब वो प्रेसिडेंट इलेक्ट है लेकिन अभी भी वह सुरक्षित नहीं है पुतिन के निशाने पर साफ तौर पर जो बाइड उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी और अमेरिका का डीप स्टेट है क्योंकि जो बाइड ने ही यूक्रेन को रूस के खिलाफ अमेरिकी मिसाइलों के इस्तेमाल की इजाजत थी और लगातार रूस के
मुताबिक अमेरिका और इंग्लैंड यह दो देश हैं जो यूक्रेन को उकसा रहे हैं कि वह रूस के साथ युद्ध लड़ता रहे बड़ा बयान है कि रूस में ऐसा गैंगस्टर भी नहीं करते हैं यानी परिवारों को निशान बनाना जो इस समय अमेरिका में हो रहा है राष्ट्रपति पुतिन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइड और उनके प्रशासन को लेकर इतने सख्त क्यों है यह इस खबर से साफ हो जाएगा दरअसल अमेरिका के कुछ अधिकारियों के हवाले से यह कहा गया है कि जो बाइड यूक्रेन को अब परमाणु बम दे सकते हैं और यह खबर राष्ट्रपति पुतिन तक जैसे ही पहुंची उन्होंने दो टूक कह दिया कि अगर यूक्रेन
को परमाणु हथियार दिए गए और वो परमाणु शक्ति बन गया तो रूस उसके खिलाफ किसी भी हथियार का इस्तेमाल करेगा और उसके खिलाफ भी जो देश परमाणु हथियार संपन्न यूक्रेन को बनाएगा पुतिन ने यह भी कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के आने से पहले जो बाइड ऐसे हालात पैदा कर सकते हैं कि ट्रंप के लिए महायुद्ध से निकलना या थर्ड वर्ल्ड वॉर से निकलना मुश्किल हो जाएगा चुनाव जीतने के बाद अपने पहले ही संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि वह रूस यूक्रेन समेत दूसरी सारी जंग बंद करवा देंगे लेकिन 20 जनवरी को उनके कमांड संभालने से पहले ही जो वाइडन ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ
अमेरिकी और नाटो की मिसाइलों के इस्तेमाल की इजाजत दे दी और अब कुछ अज्ञात अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि जो बाइड जाने से पहले यूक्रेन को परमाणु बम दे सकते हैं इस खबर को लेकर पुतिन ने तीखा बयान दिया उन्होंने कहा कि अगर यूक्रेन परमाणु शक्ति बनने की तरफ बढ़ रहा है तो वो उसे रोकने के लिए किसी भी हथियार का इस्तेमाल कर सकते हैं पुतिन ने यह भी कहा कि जाते-जाते जो बाइडर रूस यूक्रेन जंग में ऐसे हालात पैदा कर रहे हैं ताकि ट्रंप के लिए युद्ध से निकलना मुश्किल हो जाए लेकिन पुतिन ने यह भी कहा कि ट्रंप सब कुछ समझते हैं क्योंकि फिर से
राष्ट्रपति भवन तक पहुंचने के लिए उन्हें कई मुश्किलों से होकर गुजरना पड़ा है पुतिन की बातों से साफ है कि उन्हें भी ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने का इंतजार है क्योंकि उनके आने के बाद ही रूस यूक्रेन जंग बंद हो सकेगी लेकिन 20 जनवरी 2025 की उस तारीख से पहले सब कुछ जो वाइडन के हाथों में है पुतिन को यह आशंका है कि जाने से पहले कहीं कोई ऐसा कदम ना उठा ले कि ट्रंप के लिए भी युद्ध से बाहर निकलना मुश्किल